गृहयुद्ध से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीयों के लिए अच्छी ख़बर है. बीते दिनों सूडान में फंसे कई भारतीयों ने अपनी जान बचाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. राहत की बात ये है कि भारत सरकार ने इस देश से भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ की शुरुआत कर दी है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में PM मोदी की जमकर प्रशंसा, ‘PM मोदी के नेतृत्व में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साझा की जानकारी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “ऑपरेशन कावेरी सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है. लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. अभी और भी भारतीय रास्ते में हैं. हमारे जहाज और विमान उन्हें घर वापस लाने के लिए तैयार हैं. भारत सूडान में हमारे सभी भाइयों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है”.

2 C-130 विमान और नौसेना का INS सुमेधा

मिल रही जानकारी के अनुसार वायुसेना के दो C-130 विमान और नौसेना का आईएनएस सुमेधा जहाज सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सऊदी अरब और सूडान पहुंच चुके हैं. वायुसेना के जहाज सऊदी अरब के जेद्दा में तैनात हैं, जबकि आईएनएस सुमेधा सूडान बंदरगाह पहुंच गया है.

सूडान में हालात चिंताजनक

बता दें कि सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है. यहां सेना और पैरामलिट्री (अर्धसैनिक बल) के बीच बीते कई दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. सेना के खिलाफ जंग छेड़ने वाले अर्धसैनिक बल यहां रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नाम से जाना जाता है. सेना और RSF के बीच असल मुसीबत झेल रहे हैं यहां के आम लोग. देश की राजधानी खार्तूम में सबसे ज्यादा खराब हालात है. यहां एयरपोर्ट और स्टेशन सहित तमाम अहम ठिकानों पर कब्जे को लेकर लड़ाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here