अडानी मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी दलों का हंगामा देखने को मिल रहा है। कई विपक्षी दल संसद भवन से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं। विपक्षी नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, टीएमसी और एनसीपी ने इस मार्च से किनारा किया है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम सभी अदाणी घोटाले में एक ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी निदेशर से मिलने जा रहे हैं। सरकार हमें विजय चौक के पास कहीं नहीं जाने दे रही है, उन्होंने हमें रोक दिया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों में काम नहीं हो पाया।
TMC और NCP मार्च में शामिल नहीं
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत करार देते हुए, कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल न होने का ऐलान किया है। टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बुधवार को कहा, ‘हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं। टीएमसी संसद में अपने ही मुद्दों और एजेंडे पर विरोध करेगी. हमारे राज्य में, कांग्रेस की पूरी तरह से भाजपा और सीपीएम के साथ मिलीभगत है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में हाथ नहीं मिला सकते.’