कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार अब से कुछ ही देर में बेंगलुरु में शपथ लेने वाले हैं. इस बीच राज्य के अलग-अलग जगहों से तस्वीरें सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बताया कि आज 08 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

कर्नाटक की सड़कों पर गांधी परिवार, मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत शिवकुमार के पोस्टर नजर आ रहे हैं तो कही पर ढोल नगाड़े बज रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की सड़को पर गांधी परिवार, मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, नामित डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पोस्टर देखें गए हैं.
वही कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, वर्तमान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेताओं के पोस्टर भी नजर आए हैं. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनके समर्थकों ने उनके आवास के बाहर गीत गाकर और मिठाई बांटी है.
विपक्ष को एकजुट करने का रुख नहीं- करात
इस बीच CPM पोलित ब्यूरो नेता प्रकाश करात ने शपथ ग्रहण समारोह में कई मुख्यमंत्रियों को ना बुलाने पर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ऐसा रुख नहीं अपना रही है, जिससे विभिन्न राज्यों की पार्टियों को एकजुट किया जा सके. उन्होंने केरल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया है क्योंकि कांग्रेस इन्हें अपना दुश्मन मानकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. तेलंगाना में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं.
CM नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे शामिल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक पहुंच रहे हैं।