बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कवायत को लेकर 15 विपक्षी दलों की महाबैठक आज बिहार की राजधानी पटना में हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे, JMM प्रमुख हेमंत सोरेन, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए।

राहुल से अपील

महाबैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने राहुल गांधी से अपील की कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस केजरीवाल को समर्थन दे।

…तो मायावती को प्रधानमंत्री बना लें- राजभर

विपक्षी दलों की बैठक पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में कहा कि यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है, उसके बाद बीएसपी, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं, अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें।

अपनी महत्वकांक्षाओं को छोड़ना होगा- ममता

ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि सभी दलों को अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा। कोई भी दबाव नहीं बनाए। बैठक में राज्‍यों में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई।

परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक- अधिकारी

इधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में कहा कि यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है। इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अगली बार मोदी जी 400 के पार जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here