केंद्र में अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे और उनका हर फैसला लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है।

ट्वीट में पीएम मोदी का संदेश ​

केंद्र में सरकार के 09 वर्ष पूरे होने पर #9 ईयर ऑफ सेवा के साथ एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित हो ता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे”।

वेब साइट पर आमंत्रण

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण, हमारी विकास यात्रा की एक झलक पाने के लिए मैं सभी को इस साइट https://nm-4.com/9yrsofseva पर जाने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह इस बात को उजागर करने का अवसर भी देता है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को कैसे लाभ हुआ है।

मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित- शाह

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास और गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष रहे हैं। आज एक ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं।

चलेगा मेगा जनसंपर्क अभियान

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा आज से देशभर में अपना मेगा विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। भाजपा ने इस विशेष अभियान को 30 जून तक चलाने की योजना बनाई है। 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर इसे पार्टी की एक बड़ी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी खुद बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ हुई थी। इसके चलते पार्टी अगले एक महीने तक एक विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है जिसमें नौ वर्षों के उपलब्धियों का जिक्र होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here