दिल्ली में करोना का संकट जारी है, जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी आ रही है, वहीं इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है, उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे, 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं।
सीएम ने कहा फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।
केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में तुरंत इस्तेमाल वाली जो 44 संयंत्र लगाने हैं, उनमें से 21 संयंत्र फ्रांस से मंगवाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पांच ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराया है. लेकिन इतने से दिल्ली का काम नहीं चलेगा, इसलिए हमें और टैंकर आयात करने पड़ रहे हैं. कुछ ही दिनों में दिल्ली में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगा.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए कई राज्य के मुख्यमंत्रियों को पिछले दिनों पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था कि जिस राज्य में ज्यादा ऑक्सीजन है वह दिल्ली को ऑक्सीजन दें, इससे मरीजों की जान बचेगी. इसके बाद केजरीवाल ने औद्योगिक घरानों से ऑक्सीजन की मांग की थी।