दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट पर केंद्र और केजरीवाल सरकार में विवाद गहरा गया है,
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित की गई ऑडिट कमिटी ने रिपोर्ट में खुलासा किया है की दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के पीक पर जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की, इससे 12 राज्यों की सप्लाई पर असर पड़ा है।
दूसरी लहर के समय केजरीवाल सरकार ने केंद्र से 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड की थी, ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सीजन दिल्ली की जरूरत से 4 गुना ज्यादा है, दिल्ली में उस वक्त जितने ऑक्सीजन बेड थे, उसके हिसाब से दिल्ली को 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ही जरूरत थी।

ऑक्सीजन संकट को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक बार फिर रार छिड़ गई है,
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑडिट में पता चला कि जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन दिल्ली के लिए लिया गया, जिससे 12 राज्यों का ऑक्सीजन काटकर दिया गया।

संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि तब आपने ऐसा महाझूठ बोला, जो अब सामने आया है कि सबसे बड़ा अपराध था, बीजेपी नेता ने कहा कि कोई ऑक्सीजन पर भी सियासत कर सकता है, ये भी देखने को मिल गया ।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित पैनल की रिपोर्ट को आधार बनाकर भाजपा के लगाए गए आरोपों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जिस रिपोर्ट का दावा कर अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस मामले में झूठ बोल रही है, सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन कमेटी बनाई थी, हमने कई सदस्यों से बात की है सभी ने यही कहा है कि उन्होंने कोई रिपोर्ट अप्रूव ही नहीं की है।

वही दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि केजरीवाल में शर्म बची हो तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

इन दावों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खारिज किया है, सीएम ने ट्वीट कर केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ‘मेरा गुनाह- मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा, उन्होंने कहा जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जगकर ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर रहा था, लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए लड़ा, गिड़गिड़ाया, लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया, उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।

हालांकि देश में अब तक कोरोना का संकट टला नहीं है, इसी बीच बीजेपी और केजरीवाल सरकार में जंग छिड़ गई है, मामले पर पूरा सच क्या है इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here