यूपी: हरदोई में एक किशोरी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई, दरअसल मामला टड़ियांवा थाना क्षेत्र का है…जहां किशोर की पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई, फिर आंखें भी फोड़ दी गई…जिसके बाद उसका शव खेत में फेंक दिया गया…।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: होली पर्व पर मातम में बदली खुशियां, 2 मौत, 7 घायल

इलाके में हड़कंप

इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया…तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई…सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच मे जुट गई है….।

इसे भी पढ़ें- AAP को क्याें लगा मनीष सिसोदिया की हत्या का डर? जानिये इस ख़बर में पूरा मामला…

तहकीकात में जुटी पुलिस

दरअसल बरियातालाब गांव में एक गेहूं के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला..जिसे राहगीरों ने देख लिया… और घटना का सूचना पुलिस को दी…उसकी पहचान राजनाथ के रूप में हुई है…उसकी गला दबाकर हत्या हुई है… और दोनों आंखें भी फोड़ी गई है… पुलिस की तरफ से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही गई है….।

इन्हे भी पढ़ें-जेल में बंद कैदियों की मौत पर परिजनों को मुआवजा, जेल विभाग ने बनाई योजना…। 

आगर-मालवा में अनोखी परंपरा, धधकते अंगारों पर चलते हैं लोग

जेल में बंद कैदियों की मौत पर परिजनों को मुआवजा, जेल विभाग ने बनाई योजना…। 
क्या आपने कभी सोचा है, आपका Wi-Fi राउटर कितनी बिजली खपत करता है? दिन रात चले तो महीने में कितने का आएगा बिल? जानिये इस रिपोर्ट में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here