पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई है. दरअसल, पूर्व वज़ीर ए आज़म इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर दावा किया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं. वे इमरान खान को पीट रहे हैं. PTI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाली गई वीडियो में इमरान खान की भावुक आवाज़ भी डाली गई है…

अल कादिर ट्रस्ट के केस में हुई गिरफ्तारी

इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है. अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा.

इस्लामाबाद में धारा-144 लगाई गई

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है.

इमरान को किडनैप करने का आरोप

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं. इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है. इमरान को भ्रष्‍टाचार केस में गिरफ्तार किया गया है. इस्‍लामाबाद पुलिस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्‍ट केस में हुई है.

पीटीआई के उपाध्‍यक्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्‍जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था. पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here