पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा दूसरे दिन भी जारी है। पाकिस्तान जल रहा है। पेशावर, इस्लामाबाद , लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित कई शहरों में हिंसा
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध तेज हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सडकों पर पीटीआई कार्यकर्ता तोड़-फोड़ में लगे हुए हैं और पुलिस को उन्हें संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पीटीआई समर्थकों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर भी धावा बोल दिया था।
60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले का आरोप
इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस हेडक्वॉर्टर के टेम्परेरी कोर्ट में एनएबी के स्पेशल जज के सामने खान की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। एनएबी ने 14 दिन का फिजिकल रिमांड मांगी है।
इस्लामाबाद में रेड अलर्ट
इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। फॉरेन ऐंबैसी और कॉन्स्यूलेट के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक- पूरे मुल्क में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसेलिटी पर फौज के बेस्ट कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।
सड़क पर उतर सकती है सेना
वहीं, पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अहम शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स रेंजर्स की तैनाती कर दी गई है। अगर हालात नहीं संभले तो फौज को सड़कों पर उतारा जा सकता है। इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।
खस्ता अर्थव्यवस्था के बीच राजनीतिक संघर्ष
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डूबने के कगार पर है और अब देश में जारी इस भयानक राजनीतिक संघर्ष से स्थिति और भी खराब होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक छह मौतों की सूचना मिली है, जिनमें से 1 क्वेटा से, 1 फैसलाबाद में, 1 चकदरा स्वात में और 1 लाहौर में हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। हिंसक प्रदर्शनो के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर जारी किए गए बयान में उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात की है जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सड़कोपर हिंसा करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 03 बजे तक 52.18% मतदान, Ex. PM समेत दिग्गजों ने किया मतदान