पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनको तुरंत रिहा करने का आदेश पारित कर दिया। रिहा होते ही इमरान खान ने अपने समर्थकों से तुरंत शांति की अपील की। बता दें इमरान को 9 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में जबरदस्त हिंसा भड़क गई थी। यहां तक कि रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय पर भी हमला कर दिया गया था।
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मजहर और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन सदस्यीय पीठ द्वारा खान को कोर्ट में पेश करने के निर्देश जारी किया गया है। पीठ ने ही अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की थी।
यह भी पढ़ें- इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल रहा पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई इमरान की ज़मानत अर्जी, सेना संभाल सकती है मोर्चा
यह भी पढ़ें- PAK: पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, हाईकोर्ट से उठाकर ले गए रेंजर्स
पाक SC ने उठाये सवाल, कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी कैसे
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बांदियाल ने सवाल किया कि कोर्ट परिसर से किसी व्यक्ति को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? मामले में अदालत ने यह भी कहा कि रजिस्ट्रार की अनुमति के बिना किसी को भी अदालत से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। अदालत ने यह भी कहा है कि परिसर में प्रवेश करने का मतलब है आत्मसमर्पण करना। अब सवाल यह है कि आत्मसमर्पण के बाद किसी व्यक्ति को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है! मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, तो उन्हें गिरफ्तार करने का क्या मतलब है।
हमारे लिए आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण- SC
रिहाई के दौरान इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से घर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझ बनी गाला जाने दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि आप हमारी कस्टडी में हैं। आपको कल हाई कोर्ट में पेश होना है। हमारे लिए आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। ऐसे में हम आपको इस्लामाबाद पुलिस लाइन गेस्ट हाउस भेज रहे हैं। इस दौरान परिवार के अलावा 10 लोगों को आपसे मिलने की इजाजत होगी। इस पर इमरान खान ने एतराज जताया और कहा कि मुझे कोई खतरा नहीं है, घर जाने दिया जाए।
आपको शांति की अपील करनी होगी- SC
इमरान खान को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए समर्थकों से शांति की अपील करनी होगी। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं। दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है। वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे। बाद में NAB को सौंपा।