एशिया कप की मेजबानी को लेकर चली आ रही खीचतान के बीच पाकिस्तान ने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है। दरअसल, इसी साल सितंबर के महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद एशिया कप के आयोजन स्थलों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

हाइब्रिड मॉडल पर जय शाह का इंकार

PCB ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप खेलने का भी अनुरोध किया था। लेकिन, BCCI सचिव जय शाह ने इससे मना करते हुए श्रीलंका या बांग्लादेश में इसका आयोजन करने की बात कही थी। जिस पर श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का साथ दिया था। अब, इसी बात को लेकर PCB,  श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड से खफा नजर आ रहा है।

श्रीलंका ने की थी वनडे सीरीज की पेशकश

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2023 एशिया कप की मेजबानी की पेशकश के बाद वहां वनडे सीरीज खेलने से इंकार ​कर दिया है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप की तैया​री को लेकर पाकिस्तान के साथ वनडे ​सीरीज खेलने का प्रस्ताव पाकिस्तान बोर्ड को दिया था, जिसे PCB ने ठुकरा दिया है।

PCB और श्रीलंका क्रिकेट के बीच बढ़ रहा तनाव

PCB के सूत्रों से आ रही खबरों के ​मुताबिक, श्रीलंका में अगले महीने कुछ वनडे मैच खेलने के प्रस्ताव को PCB द्वारा ठुकराए जाने के बाद दोनों बोर्डों के बीच तनाव बढ़ सकता है। इससे यह स्पष्ट है कि PCB सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की पेशकश करने के लिए श्रीलंकाई बोर्ड के कदम से खुश नहीं है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) किसी भी हालत में एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर करवाने को लेकर राजी नही है और वो इस मौके को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here