पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को लेकर जारी बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा हालात ये हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को पंजाब की प्रांतीय सरकार ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। दरअसल, पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर (Amir Meer) ने दावा किया कि इमरान खान के आवास में आतंकवादी (Terrorists) छिपे हैं।

30-40 आतंकवादी छिपे हुए हैं- मीर

आमिर मीर ने कहा कि जियो-फेंसिंग के जरिए ‘तकनीकी और खुफिया’ जानकारी मिली थी कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर आतंकवादी छिपे हैं। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों की संख्या भी बताई। बतौर आमिर मीर PTI प्रमुख के आवास पर 30-40 आतंकवादी छिपे हुए हैं।

पंजाब सरकार का इमरान काे अल्टीमेटम

आमिर मीर ने कहा कि इमरान के आवास पर छिपे लोगों में लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला करने वाले भी शामिल हैं। इसलिए PTI नेतृत्व से अनुरोध किया जा रहा है कि इन लोगों को सौंप दें। उन्होंने कहा कि पंजाब की अंतरिम सरकार ने PTI नेतृत्व को आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मीर ने बताया कि जांच एजेंसियों के पास हमलों में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं।

PTI पर हिंसा की योजना का आरोप

आमिर मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI नेतृत्व ने देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की थी। उन्होंने दावा किया कि PTI ने लोगों को सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए उकसाया था। उन्होंने कहा कि केंद्र, सैन्य नेतृत्व और पंजाब सरकार ने पहले ही यह तय कर लिया है कि हमलों में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी। मीर ने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले 30-40 आतंकवादी वर्तमान में इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में छिपे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here