पन्ना के जिला अस्पताल में टीबी मरीज ने जमकर हंगामा किया, जानकारी के मुताबिक पन्ना जिला अस्पताल में एक स्थाई टीबी मरीज अस्पताल के टीबी वार्ड के अंदर जाकर कुंडी लगा ली.. और घंटों तक वार्ड के अंदर ही रहा, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया, बाद में अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन मरीज ने वार्ड का गेट नहीं खोला, इसके बाद वार्ड के अंदर जाने के लिए खिड़की की ग्रिल काटने के लिए मशीन मंगवाई गई, परिजन और अस्पताल प्रबंधन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा…।