पन्ना में शादी समारोह में खाना खाने से करीब 7 लोगों में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है… इनमे सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी…जिसके बाद वहां कैंप लगाकर सभी का उपचार.. किया जा रहा है… जानकारी के मुताबिक रैपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मरीजों की तादात बढ़ गई… जानकारी के मुताबिक रैपुरा के.. संजयनगर फूटा मोहल्ला में बारात के लौटने के बाद हुए भोज में शामिल लगभग 60 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए..।
बताया जा रहा है कि संजयनगर में 18 फरबरी को एक घर में बारात लौट कर आई थी.. जिसके बाद घर में मोहल्ले के लोगो को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था ..जिसमे खाने के बाद लोगो को अचानक उल्टी और दस्त होने लगी.. जिसमे कुछ संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संख्या इतनी अधिक हो गई थी …कीि डॉक्टर को दवाओं के साथ मोहल्ले में जाकर कैंप लगाकर सभी का उपचार करना पड़ा।