सोमवार को मध्यप्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया…जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई… वहीं ग्वालियर पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया, पेपर लीक में अंतरराज्यी गिरोह शामिल है, संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी मौके से फरार है और वो यूपी के प्रयागराज का निवासी है, आरोपी मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, बिहार के रहने वाले हैं, इनमे एमपी के 3 जबकि यूपी, हरियाणा के 2-2 और बिहार का 1 आरोपी शामिल है।
LINK- भारत सरकार ने हज पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, अब आवेदन होगा फ्री, 50,000 तक की छूट..।
80 परीक्षार्थियों से पेपर का सौदा
जानकारी के मुताबिक परीक्षा पेपर के लिए 80 उम्मीदवारों से सौदा हुआ था, परीक्षार्थियों से ओरिजनल दस्तावेज जमा कराए गए थे, प्रत्येक परीक्षार्थी से 2-3 लाख रुपये लेने का सौदा हुआ था।
एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों में फूटा गुस्सा
वहीं भोपाल समेत कई जिलों में ब़ड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे, इसी बीच परीक्षा रद्द हो गई, जिसके बाद अभ्यर्थियों का एक्जाम सेंटर पर गुस्सा फूट पड़ा और जमकर प्रदर्शन किया।
भोपाल में NSUI का प्रदर्शन
वहीं पेपर लीक-परीक्षा रद्द होने के बाद भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की… मामले में जांच की मांग की।
ग्वालियर: लोगों से कंपनी मेम्बरशिप के नाम पर ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
काइम ब्रांच ने होटल में दी थी दबिश
बतादें कि NHM के तहत नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा 7 फरवरी को 2 शिफ्ट में होना था… जो सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे शिफ्ट निर्धारित थी.. इसी बीच काइम ब्रांच टीम को खबर मिली की परीक्षा पेपर लीक हुआ है, काइम ब्रांच ने डबरा थाना के टेकनपुर में एक होटल में दबिश दी थी, जहां पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य परीक्षा पेपर लेकर मिले।
मनचले युवक की धुनाई, महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप
पेपर लीक गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.. उनसे पूछताछ की जा रही है, मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, पुलिस मामले में तह तक जाने में जुट गई है, गिरोह के तार मध्यप्रदेश के भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, रतलाम, सागर, रीवा से भी जुड़े हैं, गिरोह का मास्टरमाइंड अब भी फरार है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है, ग्वालियर में मास्टरमाइंड आरोपी ने अपने गिरोह से परीक्षा पेपर सॉल्व कराता था और परिजनों में संपर्क में था, इसकी एवज में लाखों रुपये लिए गए, हालांकि कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मौके से एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर मशीन, सॉल्ब पेपर, उम्मीदवारों की मार्कशीट और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिसे जब्त किया गया है…पेपर हल कराने वालों में से 15 लड़कियां, 11 लड़कों को भी पकड़ा है, क्राइम ब्रांच ग्वालियर टीम ने गिरोह के कनेक्शन तलाशने शुरू कर दिए हैं।
कांग्रेस का सरकार पर हमला
वहीं मामले में कांग्रेस ने सरकार जमकर हामला बोला, कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज, माफिया और सरकार के बीच गठजोड़ हैं, अभ्यर्थियों की खर्च और फीस सरकार वापस करे, साथ ही कहा कि निरस्त परीक्षा एक महीने के अंदर करवाए।