पटना में 2013 को बीजेपी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, NIA कोर्ट पटना ने 10 में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जबकि एक आरोपी सबूतों के अभाव में बरी हुआ है, मामले में इस साल बीते 6 अक्टूबर को सुनवाई पूरी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक जब धमाके हुए थे उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी गांधी मैदान में अपनी रैली को संबोधित कर रहे थे, पीएम मोदी उस वक्त NDA से पीएम पद के उम्मीदवार थे, इसी दिन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म के पास सुलभ शौचालय पर भी एक धमाका हुआ था, सिलसिलेवार धमाके में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 89 लोग घायल हो गए थे, आज घटना के 8 साल बाद NIA की विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
Post Views: 75