जैसा कि राजनीतिक पंडित मान रहे थे, हुआ भी ठीक वैसा ही. आखिरकार शरद पवार ने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस ले लिया है. पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा, “मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. मैं भावुक हो गया हूं और अपना फैसला वापस ले रहा हूं.” NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि 2 मई को मैंने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया था. ऐसा लगा था कि मेरी कई सालों की सेवा के बाद मुझे रिटायर होना है. हलांकि इस दौरान शरद पवार के साथ अजित पवार का ना होना चर्चा का विषय अवश्य बना रहा.
यह भी पढ़ें- J&K: राजौरी सेक्टर में आतंकियों ने किया विस्फोट, सेना के 05 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
मैं अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं कर सकता- पवार
अध्यक्ष पद पर वापस लौटे शरद पवार ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की निराशा को देखते हुए मैंने अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं उन्हें निराश नहीं कर सकता. शरद पवार ने कहा, ‘समिति ने मुझसे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी फिर से लेने का अनुरोध किया और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद मैंने ऐसा करने का फैसला किया है. मैं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और उसे स्वीकार करता हूं.’
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
इससे पहले एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गठित समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को खारिज कर दिया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ (यहां सिर्फ एक बॉस है) का नारा लगाया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे और पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- ‘जय बजरंग बली’ बोलते ही कांपने लगे कांग्रेस के पैर, कर्नाटक में बोले PM मोदी