ग्वालियर चंबल में एक तरफ किसान जहां खाद संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जो किसानों ने फरवरी-मार्च में फसलें बेची थी, जिसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है, जिसे लेकर किसान बीते 6 महीने से हर रोज कृषि मंडी का चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें ठीक कृषि अधिकारी कोई जबाव नहीं दे रहे हैं, उन्हें आए दिन हर रोज खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

किसानों के मुताबिक फरवरी, मार्च 2024 में उन्होंने  लश्कर में सरसों और गेहूं की फसल बेची थी, जिन्हें उपज मंडी में संचालित एक ट्रेडर्स ने फसल को खरीदा था, लेकिन अब तक मंडी की तरफ से कोई भुगतान नहीं किया गया, यह हाल तब है जब किसनों की राशि लाखों रुपये में है।

एक किसान का तो 24 लाख का भुगतान करना बाकी है, जबकि अन्य किसानों का डेढ़ लाख से ज्यादा का बकाया है लेकिन अब तक 6 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, किसानों के सब्र का बांध टूट रहा है, अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो घरों में उनका राशन पानी बंद हो जाएगा, हालात और बिगड़ सकते हैं, वहीं मंड़ी में कृषि अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं, आवाजाही के लिए उनका कोई वक्त नहीं है, बहरहाल लश्कर कृषि उपज मंडी से जुड़े सैकड़ों किसानों का ढाई करोड़ से ज्यादा की राशि अटका हुआ है, किसान हर रोज मंडी से लेकर ट्रेडर्स का चक्कर काटते हैं।

प्रदेश में अब शराब घोटाले की जांच करेगी CBI, राज्य की साय सरकार का फैसला, अधिसूचना भी जारी

पेंड्रा में महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी, भगवान के दर्शन के नाम पर दिया झांसा, वारदात के बाद आरोपी फरार

देवास के इस बाजार में लगी भीषण आग, 4 की मौत, कैसे लगी आग ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here