पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा
पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे/ लीटर महंगा
बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 1017.40 रुपए प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में तेल 120 रुपये पहुंचा
देश में पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बृद्धि से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, तेल के बढ़ती कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है, आज पेट्रोल-और डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुई है…राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 102.61 हो गया है, डीजल की कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.
इसके पहले 31 मार्च को भी पेट्रोल- डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था…मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 1017.40 रुपए प्रति लीटर हो चुका है जबकि डीजल की कीमत 100.42 प्रति लीटर पहुंच चुका है..वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में तेल की कीमत सबसे ज्यादा 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है…।