राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी का असर यहां की राजनीति पर भी जारी है। बीच में आई बारिश ने जहां मौसम में थोड़ी राहत दी। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक कर सीएम अशोक गहलोत से सुलह के बादलों के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फिर से मांगों की वर्षा कर दी है।
हमेशा नौजवानों के लिए संघर्ष किया- पायलट
अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने आखिरकार जनता के बीच अपने मन की बात कह डाली है। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को दिए अल्टीमेटम का जिक्र करते हुए कहा कि, नौजवानों के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया है। मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर रहूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी।
यह भी पढ़ें- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी, पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले बृजभूषण
‘अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे’
पायलट ने कहा कि हमारे जैसे लोग अगर नौजवानों की बात नहीं रखेंगे तो उनकी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दिया है। हम अपनी बात पर बने रहेंगे। अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर कार्यवाहक DGP, विजय कुमार बने प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक
मुझे आपसे कोई जुदा नहीं कर सकता- पायलट
कांग्रेस नेता ने कहा कि नौजवान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर किसी के साथ नाइंसाफी हो रही है, अनदेखी हो रही है, पक्षपात हो रहा है, वो हम लोगों को बर्दाश्त नहीं होगी। पायलट ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझको आपसे कोई जुदा नहीं कर सकता।
बता दें कि पिछले लंबे समय से गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट को एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान सुलह के रास्ते पर लाने में कामयाब होने का दावा कर रहा है। जुलाई 2020 से लेकर अब तक यह तीसरा मौका है, जब पायलट से सुलह हुई है, लेकिन उनकी मांगें अब भी जस की तस हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने सुलह की घोषणा भी इशारों में की, न कोई फॉर्मूला बताया, न गहलोत और पायलट ने कोई बयान दिया।