सूडान में जारी भारी हिंसा ने अब गृह युद्ध का रूप ले लिया है. यहां सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच ही युद्ध चल रहा है, जिसके चलते वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में वहां फंसे भारतीयों की लिए पीएम मोदी ने अहम निर्देश जारी कर दिये हैं. सूडान में फंसे भारतीयों की फिक्र करते हुए पीएम मोदी ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी.
भारतीयों की आकस्मिक निकासी की योजना
पीएम मोदी ने संबंधित अधिकारियों को सूडान में सतर्क रहने, घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी करने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है. पीएम ने सूडान से भारतीयों के लिए आकस्मिक निकासी योजना तैयार करने और उनमें सुरक्षा के हिसाब से तेजी से बदलाव करने और विकल्पों की व्यवहार्यता पर चलने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें– ‘सिविल सेवा दिवस’ पर बोले PM मोदी- 9 वर्षों में भारत बहुत ऊंची छलांग के लिए हुआ तैयार
विदेश मंत्री ने UN प्रमुख से की मुलाकात
इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए इसके अलावा वायु सेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ राजनयिक शामिल हुए. विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से भी मुलाकात कर अपनी चिंता से अवगत कराया है.
सूडान में रहते हैं 3 हजार भारतीय
पीएम की इस हाई लेवल मीटिंग में सूडान में 3 हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान देने के साथ ही पीएम को इस मामले में जमीनी हालात की पहली रिपोर्ट भी दी गई. सूडान की राजधानी खार्तूम सहित देश के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा में एक भारतीय समेत 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें, भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा था कि सूडान में स्थिति ‘बहुत तनावपूर्ण’ है और वह भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब एवं मिस्र सहित विभिन्न देशों के साथ करीबी समन्वय कर रहा है.