जम्मू कश्मीर के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसके लिए राज्य के 14 दलों को निमंत्रण ही भेजा गया, यह बैठक 24 जून को होने वाली है, हालांकि इसके पहले रविवार को पीडीपी अध्यक्ष और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की अध्यक्षता में पीडीपी की एक बैठक हुई। इस बैठक में 24 जून को होने वाली पीएम की बैठक में शामिल होना है या नहीं इस पर चर्चा हुई,बैठक के बाद पीडीपी नेता सैयद सोहेल बुखारी ने कहा कि सभी नेताओं ने दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए फै़सला महबूबा मुफ़्ती पर छोड़ दिया है, सोहेल बुखारी ने कहा कि दो दिन में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक होगी, इस मामले पर वहां भी चर्चा होगी, हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुक्ति महबूबा पीएम की बैठक में शामिल नहीं होंगी।
उधर नेशनल कांफ्रेंस के नेता नसीर असलम वानी ने कहा कि इसपर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा करेंगे, इसके बाद इसकी जानकारी दी जाएगी