यूपी के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इससे दुनिया के सभी बौद्ध भक्त जुड़ गए हैं, कुशीनगर का विकास यूपी और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है, पीएम ने कहा कि बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी यहां से दूर नहीं है, इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, वहीं इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की 26 नवंबर से शुरू होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा और कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा, ज्योतिरादित्य ने कहा कि देश में 70 साल में केवल 74 हवाईअड्डे थे और 7 साल में 54 हवाईअड्डे स्थापित किए गए, उन्होने कहा कि आज भारत में 128 हवाईअड्डे स्थापित हो चुके हैं.
Post Views: 154