प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी विदेश यात्रा पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) से स्वदेश के रवाना हो गये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि तीन देशों के सफल दौरे का समापन। पीएम नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद नई दिल्ली के रवाना हो गये हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए सिडनी में एक बिजनेस राउंडटेबल में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के सीईओ को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए प्रोत्साहित भी किया।

आस्ट्रेलिया में नेता प्रतिपक्ष पीटर डटन से भी मुलाकात

पीएम मोदी ने सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलियाई विपक्ष के नेता पीटर डटन (Peter Dutton) से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत से संबंधों को दोनों दलों की ओर से मिल रहे समर्थन के लिए उनकी तारीफ की। पीएम ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जिसमें लोगों से लोगों का जुड़ाव और क्षेत्रीय विकास भी शामिल है।

भारतीय प्रवासियों को किया था संबोधित

इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया जहां पूरे ऑस्ट्रेलिया से आए हजारों भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस महा आयोजन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने पीएम मोदी को ‘बॉस’ बताया। बता दें कि पीएम मोदी राजीव गांधी के बाद 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। ये उनका ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा है।

यह भी पढ़ें- सिडनी के स्टेडियम में मोदी-मोदी की गूंज, ब्रिस्बेन में वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here