बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुरोध पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से कोरोना महामारी से लड़ने वाले उपकरण और दवाइयों पर छूट देने की मांग करी है.. इसमें सभी तरह के करों और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया गया है. ममता ने मोदी से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरण, दवाओं तथा आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने अपन पत्र में ये भी जिक्र किया है कि बड़ी संख्या में संगठन ऑक्सीजन और कोरोना संबंधी दवाएं दान देने के लिए आगे आई हैं. कई दानदाताओं ने इन पर सीमा शुल्क तथा विभिन्न प्रकार के सेवा कर से छूट देने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है. बनर्जी ने कहा, इनकी कीमतें केंद्र सरकार के कार्य क्षेत्र में आती है इसलिए मैं अनुरोध करती हूं कि इन सामानों पर जीएसटी, सीमा शुल्क और अन्य ऐसे ही शुल्कों तथा करों से छूट दी जाए. जिससे बंगाल में कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने में सहायता मिल सके.