आज पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे… संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में इन परियोजनाओं की सौगात देंगे… इनकी लागत करीब 1,780 करोड़ रुपये है… इस दौरान, प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल समेत कई पहलों का भी शुभारंभ करेंगे….पीएम वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे…यह कार्यक्रम स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की तरफ से आयोजित किया जा रहा है…।
बता दें कि बीते 2018 में नई दिल्ली में टीबी शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 तक टीबी संबंधित एसडीजी लक्ष्यों को लेकर भारत का आह्वान किया था…।
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टावर और वॉटर वर्क्स परिसर, भेलूपुर में 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र…और कोनिया पम्पिंग स्टेशन पर 800 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र समेत समेत अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास भी करेंगे।