प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ मनोहर लाल खट्टर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर 28 चंडीगढ़ में रखा गया है। बादल के पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है।
चंडीगढ़ से निकाली जाएगी शवयात्रा
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए शिरोमणि अकाली दल के हेड ऑफिस सेक्टर-28 चंडीगढ़ में रखा गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुंचे। वहीं अन्य दिग्गज नेता और आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ से उनकी शव यात्रा शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि शवयात्रा राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बठिंडा होती हुई देर शाम उनके पैतृक गांव बादल में पहुंचेगी, जहां पर उन्हें चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। गुरुवार को अंतिम दर्शन करवाने के बाद दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
इससे पहले अकाली दल के सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने संगत को अपील की थी, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बादल साहिब के अंतिम दर्शनों के लिए आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण’
जितने भी लोग बैरीकेड के दोनों तरफ जा रास्ते में खड़े है या ड्यूटी दे रहे है, वह सब बैठ जाए और कीर्तन का श्रवण करें। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री हमारे महान लीडर को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए आ रहे है और उनकी सुरक्षा में सहयोग करना हमारा सबका फर्ज है। स.प्रकाश सिंह बादल की अंतिम विदाई के लिए बड़ी-बड़ी शख्सियतें पहुंच रह रही हैं और सबकी सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने संगत को सहयोग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि