प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के मासिक अभियान का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है।
पुष्कर मंदिर में मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को इलायची की माला और साफा पहनाई। दरअसल, राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, बीजेपी राज्य के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 45 विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित करेगी। पिछले आठ महीने में राजस्थान में पीएम मोदी का यह छठा कार्यक्रम है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक अजमेर और जयपुर समेत आठ लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों से लाखों की संख्या में लोग और कार्यकर्ता इस सभा में जुटेंगे।