प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ के आज 100 एपिसोड पूरे हो गये हैं। 100वें एपिसोड में आज प्रधानमंत्री ने देश की जनता के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े। हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़।

52 भाषाओं में प्रसारित होता है P का कार्यक्रम

साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यह रेडियो कार्यक्रम 52 भाषाओं में लगातार प्रसारित हो रहा है। आज के 100वें एपिसोड का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी 100वें एपिसोड को लेकर विशेष तैयारियां की थीं।

मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- आज ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड है। मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं, लाखों संदेश मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं। आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया। आपने मुझे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूं। बधाई के पात्र तो आप सब ‘मन की बात’ के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं।

जन आंदोलन बन गया ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here