आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज का जन्मदिन हैं, आज से वे 64 साल के हो चुके हैं…इस मौके पर सीएम को सोशल मीडिया बधाई देने वालों का अंबार लग गया है, देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज को बधाई दी और जमकर तारीफ भी की…पीएम ने कहा कि सीएम शिवराज मध्यप्रदेश को प्रगति और नई ऊंचाइयों की तरफ ले जा रहे हैं…उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं…इसके लिए कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर समेत यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई दी…और कहा कि उन पर मां नर्मदा और बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे..यही कामना है…।

खास तरीके से मनाया जा रहा जन्मदिन

दरअसल शिवराज सरकार इस जन्मदिन को खास तरीके से बना रही है…. प्रदेश में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘लाडली बहना योजना’ का सीएम शिवराज लोकार्पण करेंगे.. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे…।

 

राज्य में पौधारोपण कार्यक्रम

वहीं सीएम के जन्मदिन पर पूरे राज्य में 23,360 पौधे लगाए जाने का भी फैसला लिया गया…जिसके लिए सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका बनाई जा रही है..इस शिव वाटिका में 23,360 पौधे लगाए जा रहे हैं…वहीं शिव वाटिका में महिलाएं भी पौधा रोपड़ करेंगी…दरअसल सीएम शिवराज प्रदेश में मामा के रूप में लोकप्रिय हैं…जिस कारण राज्य में ‘लाडली बहन योजना’ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है।

 
सीएम शिवराज को पीएम मोदी की जन्मदिन की बधाई, ‘लाड़ली बहना’ योजना का शुभारंभ
15 बंधक बंधुआ मजदूर मुक्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…
आज सीएम शिवराज का बर्थडे, प्रदेशभर में पौधारोपण कार्यक्रम…
US विदेश मंत्री ने की ऑटो की सवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here