आज प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर हैं…जहां पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच संचालित वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे…जानकारी के मुताबिक यह भारत की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी… यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है… जिसमे सभी यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं….इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की काफी उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद्द
जानकारी यह भी है कि इंदौर बावड़ी हादसे को लेकर पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है…दरअसल रामनवमी के दिन इंदौर बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी…।
बता दें कि पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेंगे…जिसमे सशस्त्र बलों की तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी…दरअसल सैन्य कमांडरों का 3 दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से शुरू हुआ था और आज उसका अंतिम दिन है…।
इन्हे भी पढ़ें:-