प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश यात्रा के चलते आज पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचे हैं। सिडनी में उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए।

जापान से शुरु हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का यह तीसरा और आखिरी पड़ाव अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) है. पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में पीएम मोदी ने पहले हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद सिडनी पहुंचे पीएम 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सिडनी पहुंचने पर उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी भारी संख्या में मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के सिडनी आगमन पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वंदे मातरम का जय घोष भी करवाया। प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

मैं PM मोदी के लिए जश्न मनाने को उत्सुक हूं- अल्बनीज

प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया आगमन से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बोले ने अपने बयान में कहा था, पीएम मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात होगी। अल्बनीस ने यह भी कहा कि वह मंगलवार को सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।

‘चीन की आक्रामकता के बीच हमारी भूमिका अहम’

PM अल्बनीस ने कहा कि मैं इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से किए स्वागत के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने हिंद-प्रशांत में चीन (China) के आक्रामक बर्ताव के बीच कहा कि ऑस्ट्रेलिया तथा भारत स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। इस दूरदृष्टि को आगे बढ़ाने में हम दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here