प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चैहान भी मौजूद रहें. भोपाल से चलने वाली ये ट्रेन दिल्ली तक का सफर तय करेगी. वहीं बताया भी जा रहा है कि इसकी रफ्तार शताब्दी ट्रेन से भी ज्यादा होगी. जिस वजह से ये ट्रेन भोपाल से दिल्ली मात्र 7 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेगी. तो चलिए जानते हैं इसका रूट और किराये के बारे में…

ये भी पढ़ें- MP: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भोपाल, संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में की शिरकत

वंदे भारत का समय

बता दें कि फिलहाल तो पीएम मोदी ने आज 3.30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. लेकिन एक बार नियमित हो जाने के बाद ये ट्रेन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. वहीं ये ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी तो ये भोपाल रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा देगी.

ये भी पढ़ें- नेवी चीफ कोरोना पाॅजिटिव, ‘कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस’ में नहीं हो सके शामिल

वंदे भारत का रूट

वहीं रूट की बात करें तो भोपाल से नई दिल्ली को चलने वाली ये ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान वंदे भारत भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा पर इसका स्टॉपेज होगा.

वंदे भारत ट्रेन का किराया

रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत महंगा हो सकता है. चेयर कार किराया 1665 रुपये होगा, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किरायया 3120 रुपये होगा. बता दें कि इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी घंटा होगी.

ये भी पढ़ें- MP: मंदिर हादसे के पीड़ितों से मिले कमलनाथ, बाले- हादसे ने स्मार्ट सिटी की हकीकत उजागर कर दी, ‘7 दिन में अवैध निर्माण तोडें, वरना जाएंगे कोर्ट’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here