प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. भारत इस समय जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसी कड़ी में जी-20 देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बुलावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी के राजकीय दौरे State पर हैं. वहीं, पीएम मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए हैं. पीएम मोदी से पहले डॉ मनमोहन सिंह अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा चुके हैं.
न्यूयॉर्क में PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक को वर्चुएली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जी-20 की मेजबानी के दौरान हम लगभग 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश में 100 अलग-अलग जगह पर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन को जोड़ने और आतंकवाद को बांटने वाला बताया है.
पर्यटन जोड़ता है, आतंकवाद बांटता है- मोदी
जी-20 देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि देश और दुनिया को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम पर्यटन है. क्योंकि पर्यटन जोड़ने का काम करता है. जबकि आतंकवाद बांटने का काम करता है. पर्यटन में वह ताकत है कि वह लोग और समाज को जोड़कर रखता है. मुझे बहुत खुशी है कि जी-20 समूह UNWTO के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहा है.
पाक को इशारों में संदेश
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में पाकिस्तान समेत आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले सभी देशों के यह संदेश दिया कि इससे उनका भला नहीं होने वाला है. क्योंकि आतंकवाद से हमेशा नुकसान ही हुआ है. यहां तक कि इसे बढ़ावा देने वाले देश भी इसका शिकार हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, पर्यटन से सांस्कृतिक आदान-प्रदान होते हैं. जिससे लोग एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति, सभ्यता को भी समझत हैं. जिसका फायदा सभी को होता है. लोग जाने-अनजाने एक-दूसरे से जुड़ते हैं.