कर्नाटक में विधासभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलार से कहा, आपका यहां इतनी बढ़ी संख्या में आना आज कांग्रेस और JDS दोनों की नींद उड़ाने वाला है।
क्लीन बोल्ड होंगे कांग्रेस और JDS- मोदी
मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और JDU पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के विकास में कांग्रेस और JDU ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं। कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है।
‘कांग्रेस राज में दुनिया भारत से नाउम्मीद थी’
पीएम ने कहा कि हमने कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट सरकार से बचाना है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर सरकारों के पास विजन नहीं हो सकता। कांग्रेस के शासन काल में दुनिया भारत से नाउम्मीद थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई, दुनिया अब भारत को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखने लगी।
कांग्रेस एक ‘पुराना इंजन’ है- मोदी
कर्नाटक ने बीजेपी को चुनने का फैसला किया है। राज्य में निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस और जेडीएस शासन के दौरान विकास की गति धीमी हो गई थी। इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक ‘पुराना इंजन’ है।
‘कांग्रेस के कारण विकास रुक गया’
कांग्रेस के कारण विकास रुक गया। कांग्रेस के पास फर्जी गारंटियों का पुलिंदा है। जनता से किया कोई भी वादा आप पूरा नहीं करते। ‘अधूरी गारंटियां’ उनका रिकॉर्ड है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, लेकिन बीजेपी ने कई विकास कार्य करके सभी वादों को पूरा किया।