यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया डाॅन अतीक अहमद के परिवार के बाद अब उसको भी वापस प्रयागराज लाने के लिए STF की टीम अहमदाबाद से निकल चुकी है. माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची थी. साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया जा रहा है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़ें– ‘बेनकाब’ हुई अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन

अदालती दस्तावेजों के साथ पहुंची पुलिस टीम

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 15 सदस्यीय पुलिस टीम अतीक को प्रयागराज लाने के लिए आवश्यक अदालती दस्तावेजों के साथ अहमदाबाद पहुंची थी. अतीक एक पुलिस वैन में वापस उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है और 1,275 किलोमीटर की सड़क यात्रा के दौरान एक अन्य एस्कॉर्ट वैन उसके साथ है.

उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को फैसला

उमेश पाल के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला आना है. राजू पाल हत्याकांड के अगले साल 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण कर अतीक अहमद के कर्बला स्थित कार्यालय ले जाया गया था. आरोप है कि अतीक और अशरफ ने राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए उमेश पाल को धमकाया और दूसरे दिन एक मार्च 2006 को अदालत में ले जाकर अपने पक्ष में गवाही दर्ज करा ली थी.

उस वक्त यूपी में सपा सरकार थी, तब उमेश पाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा. अगले साल मई 2007 में प्रदेश में BSP सरकार बनने पर उमेश पाल की शिकायत पर अतीक और अशरफ के खिलाफ अपहरण कर गवाही बदलने के लिए धमकाने का केस लिखा गया. उसी मामले में अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब 28 मार्च को अदालत में निर्णय आना है.

ये भी पढ़ें– शर्मनाकः अमेरिका की राजधानी में भारतीय पत्रकार पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों का दुस्साहस, सुरक्षा एजेंसियों ने किया बचाव

अतीक के समर्थक सुरक्षा को लेकर आशंकित

STF की टीम अहमदाबाद रवाना होकर लगभग 24 घंटे का लंबा सफर तय करते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. हलांकि अहमदाबाद से प्रयागराज की यात्रा के दौरान अतीक के समर्थक उसकी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।

ये भी पढ़ें– प्रधानमंत्री पर प्रियंका का सीधा हमला, ‘देश का प्रधानमंत्री कायर है’

दरअसल, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सहित कुछ बीजेपी नेता पहले ही कह चुके हैं कि अगर अतीक की कार पलट गई तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा”।

उमेश पाल हत्याकांड

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का परिवार आरोपी हैं। प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here