देश में कोरोना की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिलों के जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक पर आरोप प्रत्यारोप भी सामने आ गए हैं. पहले मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि किसी भी सीएम को बोलने नहीं दिया गया. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के आचरण को बहुत ही शर्मनाक और पीड़ादायक बताया. रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में जो अच्छे काम किये जा रहे हैं. उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने डीएम की मीटिंग बुलाई थी. जिससे बाक़ी जगह भी उन अच्छे कामों को शेयर किया जा सके. लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम की मीटिंग में बहुत ही अशोभनीय व्यवहार किया. पूरी मीटिंग को डिरेल करना चाहती थीं. आज ममता ने बंगाल में 24 परगना के डीएम को बोलने नहीं दिया.