प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिलों के डीएम के साथ बैठक में भी राजनीति शामिल हो गई. प्रधानमंत्री ने ज़मीन पर काम कर रहे कलेक्टरों से बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बीमारी रूप बदल रही है. ये बीमारी बहुरूपिया है. वायरस म्यूटेंट होकर हमला कर रहा है. इससे निपटने के लिए बच्चों पर इसके असर का अलग से रिकोर्ड रखा जाए ताकि भविष्य में होने वाले इसके हमले और बच्चों में इसके असर की तैयारी की जा सके. इसी बीच पीएम की इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई लेकिन बैठक के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में बोलने नहीं दिया गया. ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में कठपुतलियों की तरह बैठा कर रखा. हम अपमानित महसूस कर रहे हैं हमें बोलने नहीं दिया गया. बंगाल से पीएम और डीएम की बैठक के लिए 24 उत्तर परगना ज़िले के डीएम ने अपनी बात रखने के लिए कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीएम के बोलने के समय को रद्द कर दिया और कहा कि वे खुद बोलेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here