क्रिएटिव सोल पूनम इंस्टाग्राम यूजर नेम लेकिन जैसा कि नाम है वैसा ही हर वक्त ज़हन में कुछ नया करने की सोच को लेकर चलना | मैं एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लिया | अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो जयपुर आई, जैसा कि हम सब जानते है गांव की दुनिया से निकलकर जब कोई व्यक्ति शहरी दुनिया में आता है तो उसकी आंखों में कई सपने होते है | कुछ कर गुजरने की ख्वाहिशें होती है लेकिन हालातों और कमजोर हौसलों के चलते उनके सपने अधूरे रह जाते है लेकिन जब ये लड़की श्रीगंगानगर के कस्बे जैतसर से निकलकर जयपुर की तरफ आई तब कोई नहीं जानता था कि ये दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी |

जी हां मैं बात कर रहा हूं क्रिएटिव सोल पूनम शर्मा की क्रिएटिव सोल के असली मायने आपको कुछ यूं बताता हूं ये एक ऐसा नाम है जो लड़कियों को अपने काम को पूरा करने और सपनो को छूने की उर्जा भरता है | जब ये लड़की आंखों में सपने लेकर गांव से शहर पढ़ाई के लिए आई तब इनकी रूचि मॉडलिंग की तरफ हुई जिसके लिए इन्होंने मेहनत की हालांकि इस दौरान इन्होंने अपनी पढ़ाई को इफेक्ट नहीं होने दिया और इनकी कड़ी मेहनत ही तो थी जिसके चलते मिस क्वीन राजस्थान का खिताब के इतने करीब पहुंची और फर्स्ट रनर अप बनी |

लेकिन हार माने बिना उसी जोश के साथ फिर से खड़े होकर दूरदर्शन के धारावाहिक में काम करने का रास्ता निकाल ही लिया और इनके किरदार ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी |

कुछ समय टीवी धारावाहिक में काम करने के बाद आपने पत्रकारिता जगत में अपने आप को आजमाना चाहा और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी उसी ऊर्जा के साथ काम करते हुए अपने सपनो को पीछे चलती रही | अब तक तो इनका हर कदम पर साथ देने वाले महज इनका परिवार और कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भाई थे |

जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में एक सच्चे भाई की तरह हमेशा साथ दिया लेकिन पत्रकारिता जगत में इन्हें उनका वो साथी मिला जिन्होंने हर कदम पर और हर डिसीजन पर इनका पूरा-पूरा साथ निभाया है ये है इनके हमसफर विजेंद्र सोलंकी, जिनकी पत्रकारिता जगत में एक अलग ही पहचान है | एक ऐसे हमसफर का साथ मिलना जोकि हर कदम और हर निर्णय पर किसी लड़की का साथ निभाए ये तो सोने पर सुहागे जैसा है |

शादी के बंधन के बाद जहां लड़कियों को लगता है कि अब उनकी पूरी जिंदगी रसोई और घरबार संभालने में निकलेगी | वहीं से इनके जीवन को एक नई दिशा भी मिली | पत्रकारिता जगत में अपनी काबिलियत के झंडे गाडने के बाद पत्रकारिता से थोड़ा ब्रेक लेकर आपने फिर से अपने फील्ड में जाने का फैसला लिया | जिसके बाद से कड़ी मेहनत के बल पर IPL जैसे नामी ग्रामी टूर्नामेंट में विज्ञापन में आने का मौका मिला और हाल ही में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड में आने का मौका भी मिला | साथ ही आने वाले समय में भी कई प्रोग्राम्स में देखने का मौका मिलेगा |


पूनम शर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए पूरे शहर वासियों और अपने परिवार वालों का नाम रोशन कर दिखाया साथ ही एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि लड़कियां लड़कों से किसी भी तरह से कम नहीं है और इनकी इस पूरी सफलता के बाद सबसे ज्यादा गौरवान्वित महसूस करने वाले इनके परिवार वाले है, जिन्होंने इनके हर निर्णय पर पूरी तरह से समर्थन ही नहीं दिया बल्कि हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे |
साथ ही एक ऐसे हमसफर का साथ होना जो गलत होने पर राय दे तो सही होने पर सबके सामने बेबाकी से आपका समर्थन करे | अक्सर कहा जाता है कि हर कामयाब लड़के के पीछे एक लड़की का हाथ होता है लेकिन बहुत ही कम लोग ही मेरी बात से सहमत होंगे कि हर कामयाब लड़की के पीछे उसके सपोर्टिंग फैमिली और हर कदम पर साथ निभाने वाले हमसफर का हाथ होता है |
जैसा कि हम सब जानते है जब कोई मध्यम वर्गीय परिवार से निकले हुए व्यक्ति का समाज में एक बड़ा ओहदा हो जाता है तो लोग किसी न किसी बहाने से उनसे रिश्ते बनाने की कवायद में जुट जाते है | मैं भी उनमें से एक उनका मुंह बोला भाई अभिनंदन भारद्वाज |
उनके जन्मदिन के मौके पर मेरी तरफ से उनके लिए एक छोटा सा लेख | अपने नाम की तरह हर हमेशा क्रिएटिविटी खोजने वाली लड़की को मेरी तरफ से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप अपने जीवन में ऐसे ही तरक्की करते रहे और बुलंदियों के आसमां छुते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here