देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों राजनीतिक अखाड़ा बन गयी है, इस अखाड़े में प्रतिद्वंदी बीजेपी और आम आदमी पार्टी बने हुए हैं। जब से आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी हुई है, तभी से दोनों पार्टियों के बीच ये रार ज्यादा हो गयी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच विवाद शुरू हो गया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गई है। बता दें पहले पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर देश में पोस्टर लगाए थे। तो अब वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे है।
‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’
आपको बता दें कि मंडी हाउस के पास लगे पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’ यहां खास बात है कि निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह’ भी बताया गया है।
इससे पहले पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर
दरअसल, इससे पहले, मंगलवार को पूरे दिल्ली शहर में पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर देखे गए थे।इसके खिलाफ, दिल्ली पुलिस ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया। प्रधानमंत्री के खिलाफ लग गए इन पोस्टरों पर लिखा था, ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ.’ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से एक वैन भी जब्त की, जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर रखे हुए थे।