देशभर में कोरोना का कहर जारी है, वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा, इन मुश्किलों के वक्त जरूरतमंदों को बजरंग सेना लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बजरंग सेना काफी चिंतित है, वहीं बजरंग सेना के सचिव प्रतीक दुबे ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जिले की सीमाओं को सील किया जाए, ताकि आवाजाही पर रोक लग सके, और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निजात मिल सके, प्रतीक दुबे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा की प्रशासन को अनावश्यक घूमने वालों और कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, आगर ऐसे में जिला प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं करता तो कोरोना भयावह रूप ले सकता है, जिससे कई और लोगों की जान जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here