गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद की संयुक्त सत्र (लोकसभा, राज्यसभा) को संबोधित किया… उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है, सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएंगी, अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने पेपर लीक मामले का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, सांसद ने इस पर कानून बनाया है।
साथ ही कहा कि अगले बजट सत्र में बड़े फैसले लिए जाएंगे, इस दौरान राष्ट्रपति ने 1975 के आपातकाल को संविधान पर हमला बताया, साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने कठिन समय में गरीबों को मुक्त राशन योजना शुरू की, जिसका लाभ उन गरीब और उनके परिवारों को मिल रहा है, इस मौके पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की तारीफ भी की और GST को भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार का मील का पत्थर बताया।
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में ऐलान किया…उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा, जिससे बुजुर्गों को उचित इलाज मिलेगा। जो नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। और यहा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, अब मोदी की सरकार ने सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इस योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 55 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रहीं हैं, सरकार इस क्षेत्र में बड़ा फैसला लेने जा रही है।
केंद्र सरकार ने देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्रों की स्थापना की है, जहां केंद्रों पर सस्ती दवाइयां मिल रहीं हैं, जिससे आम लोगों का दवाओं पर खर्च कम हुआ है।