केंद्र की मोदी सरकार के आज 9 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर देश के 22 राज्यों में रोजगार मेला आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को 71 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई- PM

प्रधानमंत्री ने 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर आयोजित किए रोजगार मेले में आए हुए नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।

भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ- PM

पीएम ने कहा, आज documents को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता हैं। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंडरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। पीएम ने कहा कि बीते 9 वर्षों में Nature of Job भी बहुत तेजी से बदला है। बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर आए हैं। वहीं, केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है।

किन पदों पर हुई नियुक्तियां

ये नयी भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार और सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर हुई हैं।

अभी तक हुईं 3.6 लाख नियुक्तियां

बता दें कि रोजगार मेले के तहत अभी तक 2.9 लाख युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिये जा चुके हैं। आज पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट दिये हैं, जिसके बाद अब केंद्र सरकार में नौकरी पाने वाले युवाओं की संख्या बढ़कर 3.6 लाख हो गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here