खजुराहों में पीएम नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास किया, साथ ही ‘ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट’ का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर कई दिग्गज मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंडी में की, उन्होंने कहा- वीरों की धरती ई-बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हाथ जोड़के राम-राम किया, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी की जन्म 100वीं जयंती हैं, जिन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ताओं को सिखाया है, भारत देश के में विकास अटल जी के योगदान हमारे स्मृति पटल पर अटल रहेगा, देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का योगदान बाबा साहेब अंबेडकर को जाता है, लेकिन कांग्रेस ने इसका श्रेय बाबा साहेब को कभी नहीं दिया।

इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव के स्पीच में कहा कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती होगी, इसके लिए 5 साल में ढाई लाख से अधिक पदों पर भर्ती करेगी, सीएम यादव ने कहा कि 2025 को उद्योग वर्ष के नाम से मनाने का फैसला लिया है ।

जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया,  अटल बिहारी वाजपेयी पर डाक टिकट जारी किया।

फिर सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम सरकार, कहा- देश के सभी निवासी हिंदू, क्या बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आइए जानते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here