गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का निधन हो गया है, दरअसल हीरा बेन को मंगलवार को से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया था, उनका शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया, वे 100 साल की थीं, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया, जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर मां को श्रद्धांजलि दी और अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया, हालांकि इसके पहले पीएम ने ट्वीट कर मां हीरा बेन के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
LINK- यूपी: नोएडा में नौकरानी की पिटाई, मारपीर का वीडियो वायरल
इसके बाद हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं, प्रधान मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी, गांधीनगर में श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
LINK-खिलाड़ियों पर शिवराज सरकार मेहरबान, विजेता को मिलेगी बड़ी नियुक्ति
बतादें कि प्रधानमंत्री की मां हीरा बेन को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें कफ की शिकायत भी थी, उन्हें आनन-फानन में यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी और रिसर्च सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान ही उन्होने अंतिम सांस ली।