पंजाब में एक विधायक पर रिश्वत लेने के आरोपी में बड़ी कार्रवाई की गई है…यह कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो ने की है…. बठिंडा से AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा को गिरफ्तार किया है.. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है….दरअसल AAP विधायक को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा था….इसके पहले हाल ही में विधायक के करीबी रिशम गर्ग को भी विजिलेंस टीम ने 4 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था…जानकारी के मुताबिक उनके पीए ने एक सरपंच से रिश्वत मांगने का आरोप था… और पैसा बिल पास कराने के लिए मांगा था..।
मामले में विजिलेंस ने विधायक अमित रतन से भी पूछताछ की थी. और भाजपा ने आप विधायक की गिरफ्तारी की मांग की थी… इस दौरान बजीपी और आप समर्थकों के बीच बहस भी हुई थी..जिसके बाद मामले में विधायक को क्लीन चिट दी गई थी।
दरअसल आरोपियों पर विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था… और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की… बता दें कि बीते पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के टिकट पर अमित रतन कोटफट्टा पहली बार विधायक चुने गए थे…।