पंजाब में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का जादू चल गया है. विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली आप ने एक बार फिर पंजाब में अपना जादू दिखाया है. यहां जलंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने 58 हजार 647 वोटों से जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- PM के अथक प्रयासों के बावजूद हम छाप नहीं छोड़ पाये, कर्नाटक में करारी शिकस्त पर बोले CM बोम्मई
कांग्रेस का किला हुआ ध्वस्त
मतगणना शुरू होने के बाद से ही सुशील रिंकू लगातार आगे चल रहे थे. कांग्रेस का किला माने जाने वाले जालंधर में पार्टी की बुरी हार हुई है. 1999 से जलंधर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. 24 वर्ष बाद आज कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. बता दें जलंधर के निवर्तमान सांसद कांग्रेस नेता संतोख सिंह चौधरी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी करमजीत कौर कांग्रेस से उम्मीदवार थीं. लेकिन, लोगों ने उन पर विश्वास नहीं जताया.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक ने दिखाया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है, बड़ी जीत के बाद बोले राहुल गांधी