पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच गुरूवार को प्रदेश के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बैठक हुई, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को चंडीगढ़ के पंजाब भवन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच चर्चा हुई, सूत्रों के मुताबिक बैठक में सिद्धू और चन्नी कैबिनेट के बीच सभी मुद्दों का संतोषजनक समाधान निकाला गया गया, वहीँ बैठक से पहले सिद्धू ने कहा था कि वे किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं, वहीँ पूर्व पीपीसीसी प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रदेश कांग्रेस में चल रहे संकट की निंदा की, जाखड़ ने नवजोत सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि एजी और डीजीपी जैसे शीर्ष अधिकारियों के चयन पर ‘आक्षेप लगाना’ गलत था।
Post Views: 93