पंजाब में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा रही है. हालांकि आंशिक लॉकडाउन को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह फैसला कोविड रिव्यू बैठक में लिया गया. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा को हटाने का आदेश दिया. सरकार ने वैकल्पिक सर्जरी और पूर्ण ओपीडी संचालन बहाल करने की भी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा आक्सीजन का इंडस्ट्री में उपयोग किया जा सकेगा.